50km माइलेज के साथ आ गई Bajaj Pulsar 125 बाइक, धाकड़ इंजन में कम कीमत

भारत की मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज द्वारा शानदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में Bajaj Pulsar 125 बाइक को लांच कर दिया गया है। बजाज की यह पल्सर 125 बाइक शानदार फीचर्स और बेहतरीन इंजन पावर के साथ में देखने को मिल रही है। बजाज की पल्सर 125 बाइक धांसू लुक के साथ में देखने को मिलती है। इस बाइक का धाकड़ इंजन काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है। बजाज की इस बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम में देखने को मिल जाता है। 2024 में अपडेटेड मॉडल में नई बाइक खरीदने वाले लोगों के लिए पल्सर 125 सबसे खास होने वाली है। चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में।

Bajaj Pulsar 125 Bike Features

बजाज की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक के फीचर्स को सबसे शानदार बनाने के लिए इसमें digital speedometer, digital ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। यह बाइक रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ में देखने को मिलती है। बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर एलॉय व्हील्स और एलइडी लाइटिंग का भी इस्तेमाल किया है।

Bajaj Pulsar 125 BikeDetails
Engine124.4 cc, Single-cylinder, 4-Stroke, DTS-i
Engine TypeAir-cooled, SOHC, 2-valve
Max Power11.8 PS @ 8500 RPM
Max Torque10.8 Nm @ 6500 RPM
Transmission5-speed manual
Fuel SystemFuel Injection (FI)
Fuel Tank Capacity11.5 liters
Mileage~50 km/l (approximate)
Top Speed105 km/h
Brakes (Front)240 mm Disc / 170 mm Drum
Brakes (Rear)130 mm Drum
Suspension (Front)Telescopic, 31 mm
Suspension (Rear)Twin gas shock absorbers
Tyres (Front)80/100 -17
Tyres (Rear)100/90 -17
Kerb Weight140 kg
Seat Height790 mm
Wheelbase1320 mm
Dimensions (L x W x H)2055 mm x 755 mm x 1060 mm
Price (Ex-showroom)Starts from ₹85,000 (may vary by location)
VariantsDrum Brake, Disc Brake

Bajaj Pulsar 125 Bike Breking System

अगर हम बजाज की इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम के बात करें तो बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक की ब्रेकिंग पावर को सबसे शानदार बनाया है। बजाज की यह बाइक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलती है। इसी के साथ में इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रीयर पैनल में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। जो कि इस बाइक की सुरक्षा को काफी हद तक बेहतर बनाते हैं।

Bajaj Pulsar 125 Bike Engine

इंजन शक्ति की बात करें तो बजाज कंपनी ने अपनी पल्सर 125 में 124.4 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन पावर के साथ में बजाज की यह बाइक सबसे शानदार परफॉर्मेंस और 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

Bajaj Pulsar 125 Bike Price

कम कीमत में बजाज की नई बाइक खरीदने वाले लोगों के लिए पल्सर 125 शानदार इंजन क्षमता में सबसे खास विकल्प होने वाली है, जो की मात्रा ₹85000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में भारतीय मार्केट में मिल रही है।

Also Read:

430km रेंज के साथ आ रही है MG Mifa 9 MPV कार, बेस्ट फीचर्स में होगी सबसे खास

Piyush has been writing articles in the automobile and tech category for many years. In the automobile category, he covers cars and bikes.

Leave a Comment