28km माइलेज के साथ आ गई Maruti Suzuki Fronx कार, धांसू लुक में इतनी कम कीमत

आज के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर बेहतरीन गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है। मारुति कंपनी ने Maruti Suzuki Fronx को 2024 की अपडेटेड मॉडल के साथ में लॉन्च किया है। अगर हम बिक्री की बात करें तो मारुति कि इस गाड़ी की 16,419 यूनिट अक्टूबर 2024 में बिकी है। यानी कि अक्टूबर 2023 के मामले में इसमें लगभग 45% की ग्रोथ देखने को मिली है। मारुति की यह गाड़ी अपडेटेड मॉडल और शानदार फीचर्स के साथ में देखने को मिल जाती है। यह गाड़ी सीएनजी में 28 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।

Maruti Suzuki Fronx Car Features

मारुति ने अपनी इस गाड़ी के अंदर टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ में प्रीमियम साउंड सिस्टम और सनरूफ का इस्तेमाल किया है। मारुति की यह गाड़ी लग्जरी इंटीरियर के साथ में देखने को मिलती है। इस गाड़ी के अंदर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ में सेफ्टी फीचर्स को भी काफी महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है मारुति की यह गाड़ी आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, डुअल-टोन और सिल्वर जैसे कलर के साथ में देखने को मिल जाती है।

SpecificationsDetails
Engine Options1.0L Turbo Boosterjet Petrol, 1.2L Dual Jet Petrol
Engine Displacement998 cc (Turbo), 1197 cc (Dual Jet)
Max Power100 PS @ 5500 RPM (Turbo), 90 PS @ 6000 RPM (Dual Jet)
Max Torque147.6 Nm @ 2000-4500 RPM (Turbo), 113 Nm @ 4400 RPM (Dual Jet)
Transmission Options5-speed Manual, 6-speed Automatic (Turbo), AMT (Dual Jet)
Fuel TypePetrol
Fuel Tank Capacity37 liters
Mileage20-22 km/l (approximate, varies by variant)
Seating Capacity5
Boot Space308 liters
Front BrakesDisc
Rear BrakesDrum
Suspension (Front)MacPherson strut
Suspension (Rear)Torsion beam
Tyres195/60 R16 (varies by variant)
Dimensions (L x W x H)3995 mm x 1765 mm x 1550 mm
Wheelbase2520 mm
Kerb Weight965 – 1070 kg
Safety FeaturesDual Airbags, ABS with EBD, Hill Hold Assist (AT), ISOFIX, Rear Parking Sensors
Infotainment9-inch SmartPlay Pro+ touchscreen with Apple CarPlay, Android Auto, voice recognition
Price (Ex-showroom)Starts from ₹7.5 lakh (varies by variant and location)
VariantsSigma, Delta, Delta+, Zeta, Alpha

Maruti Suzuki Fronx Car Engine

मारुति कंपनी ने अपनी गाड़ी की इंजन शक्ति को सबसे बेस्ट बनाने के लिए इसमें 1 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसमें 4,500rpm पर 147.6 Nm की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इस इंजन पावर के साथ में यह 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में देखने को मिलती है। इसी के साथ में इसमें 1.2 लीटर का नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जिसमें 4,400rpm पर 113 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इस गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल और 5 AMT ट्रांसमिशन मिलते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Car Mileage

माइलेज की बात करें तो मारुति की यह गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ में देखने को मिल जाती है। अगर हम सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो मारुति की यह गाड़ी सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड इंजन पर काम करती है। सीएनजी वेरिएंट में मारुति की इस गाड़ी में 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Maruti Suzuki Fronx Car Price

मारुति की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो मारुति कंपनी ने इस गाड़ी को 6 अलग-अलग वेरिएंट और 5 सीटर सेगमेंट के साथ में लॉन्च किया है। मारुति की यह गाड़ी 7.51 लाख रुपए की शुरुआती एग्जास्ट शोरूम कीमत के साथ में आती है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 12.87 लाख रुपए तक बताई जा रही है।

Also Read:

70km माइलेज के साथ आ रही है Honda CB Shine 125 बाइक, जाने क़ीमत

Piyush has been writing articles in the automobile and tech category for many years. In the automobile category, he covers cars and bikes.

Leave a Comment